सारण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के षष्टम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न ; एसपी ने सभी बूथों का स्वयं किया मॉनिटरिंग

Chhapra Desk – सारण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के षष्टम चरण के तहत दिघवारा/सोनपुर प्रखण्ड के शीतलपुर, बस्तीजलाल, मानुपुर, हराजी, झौंआ, सबलपुर पूर्वी, पश्चिमी, मध्यवर्ती, उत्तरी, जहागीरपुर, दुधैला, गोविन्दचक, परमान्नदपुर, खरीका, कसमर, गोपालपुर, चतुरपुर, नयागांव, रसुलपुर, डुमरी बुजुर्ग आदि पंचायतो में चुनाव संपन्न कराया गया.

पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सारण एसपी ने पुलिस बल के साथ विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण किया. इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं पेट्रोलिंग पाटी को चेकिंग कर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया. भ्रमण के दौरान उनके द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क किया गया तथा उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया. दोनो प्रखण्डों (दिघवारा/सोनपुर) में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़