Chhapra Desk – नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मीगणों को आजीवन शराब नहीं पीने के लिए शपथ दिलाई गयी. शपथ दिलाने के साथ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में शराब बंदी हेतु जागरुकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. इस प्रतियोगिता में 06 से 08 कक्षा वर्ग मे पूरे जिला में अभिनव ने प्रथम स्थान, खुशबु कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं शबाना खातुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 09 से 12 के कक्षा वर्ग में अंजलि कुमारी ने प्रथम, अदिति कुमारी ने द्वितीय एवं नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विशेष रुप से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका की दीदियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट के जरिए देखने की व्यवस्था आमजनों के लिए समाहरणालय सभागार में की गयी थी.