Chhapra Desk – छपरा सदर प्रखण्ड अंतर्गत कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के कुतुबपुर गांव स्थित भिखारी आश्रम पर लोक संस्कृति के संवाहक व भोजपुरी के शेक्सपीयर माने जाने वाले रंगकर्मी व कलाकार स्व भिखारी ठाकूर की 134वीं जयंती शनिवार को समारोहपूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम, सदर एसडीओ अरूण कुमार, एएसडीएम आर सी शाहीन, डीसीएलआर पुष्पेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर कुमार, सदर बीडीओ आनंद कुमार विभूति तथा सीओ सत्येंद्र सिह के द्वारा उनकी आदम कद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर किया गया.
जिसके बाद लोक संगीत व भिखारी ठाकुर रचित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सिलसिला चल पड़ा जिसकी शुरुआत मंगलाचरण से पदमश्री रामचंद्र मांझी व मंडली के द्वारा किया गया. जिसके बाद भिखारी ठाकुर जन्मदिवस पर शोहर की प्रस्तुति लखीचन्द्र मांझी तथा विदेशिया नाटक का मंचन जैनेन्द्र कुमार दोस्त व मंडली के सदस्यों ने किया वही भिखारी ठाकुर रचित लोकगीतों की अपनी दमदार प्रस्तुति से सरिता साज,उदय नारायण सिह, अरूण अलबेला,वेद प्रकाश ठाकुर,प्रियंका कुमारी, सत्येन्द्र दूरदर्शी,महेश स्वर्णकार, गोविन्द बल्लभ तथा मेघनाथ यादव आदि लोक कलाकारो ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया.