सारण में 11 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Chhapra Desk – बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के द्वारा बताया गया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में दिनांक 11 दिसंबर को 10:30 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर छपरा में किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा.

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, छपरा के द्वारा बताया गया कि 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, एनआई एक्ट-138, ऋण वसूली, मजदूर एवं कर्मचारी संवधी वाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल से संबंधित वादो का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा. उल्लेखित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करा सकते है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़