Chhapra Desk- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई. जिला मुख्यालय के सारण एकेडमी स्कूल समेत सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सारण एकेडमी स्कूल में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा संयुक्त रुप से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने अपने हाथों से एक किशोर को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की तो वहीं स्थानीय विधायक ने टीकाकृत बच्चों को चॉकलेट देकर प्रेरित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह कदम काफी कारगर सिद्ध होगा. हमारे बच्चे देश के भविष्य हैं और जब बच्चे सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित रहेगा. इस दौरान स्थानीय विधायक ने स्कूली बच्चों से टीकाकरण के बाद फीडबैक ली और कहा कि जीवन की रक्षा के लिए यह टीकाकरण अति आवश्यक है. जिले में तीन लाख 65 हजार 7 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है.
टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ सोल्जर सक्षम
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले में किशोर और किशोरियों को टीका देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. शुरुआती दौर में विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. ताकि प्रत्येक किशोर जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष तक की है उन्हें शत प्रतिशत टीका दिया जा सके. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण की तीसरा लहर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में लापरवाही खतरनाक हो सकती है. टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है. सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करने के लिए हमारे हेल्थ सोल्जर पूरी तरह से डटे हुए हैं. इसीलिए विद्यालय स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है, जो काफी आसान है. उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी जब दुर्गम इलाकों के नदी पार कर लोगों को खेत खलिहान में जाकर टीकाकरण कर सकते हैं तो यह विद्यालय स्तर पर काफी आसानी से हमारे सभी बच्चों को रक्षा कवच देकर सुरक्षित कर सकते हैं.
बच्चे करेंगे अभिभावकों को जागरूक
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके मन में डर है. डर को खत्म करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अब जो बच्चे विद्यालय में अपना टीकाकरण करा लेंगे वह अपने परिजन को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे. जिनके परिजन किसी कारण से अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किशोर किशोरियों को किया गया जागरूक
विद्यालय स्तर पर आयोजित टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के लिए आए किशोर और किशोरियों को करोना संक्रमण से बचाव की संपूर्ण जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि टीकाकरण के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है. टीकाकरण के प्रति 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों में काफी उत्साह देखने को मिला. उत्साह के साथ सभी अपने अपने परिजन के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और सुरक्षा कवच को अपनाया. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डीएमएन्डई भानु शर्मा, यूनिसेफ जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के अंशुमन पांडेय सीफार के गणपत आर्यन, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेमद्र कुमार सिंह समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे.