Chhapra Desk – सिवान जिले के सिसवन से एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग रहे हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से मांझी पुलिस ने घोरहट के समीप से पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 51 हजार रुपये नकद, एक अपाची बाइक सहित एक पिस्टल, दो कारतूस, एक चाइनीज चाकू, चार मोबाइल, और दो मास्टर चाबी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक यूपी के गाजियाबाद का तथा दूसरा कोपा थाना क्षेत्र का बसडीला का रहने वाला बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी सिसवन से एक महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे थे. इसकी सूचना उनके मोबाइल पर मिली. सूचना मिलते ही इस हरकत में आई और तभी दो युवक अपाची बाइक से आते हुए दिखाई दिये, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें घेर लिया. स्वयं को घिरते देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.