सोशलिस्ट रिपब्लिकन आफ वियतनाम के नेशनल असेंबली का भगवान बुद्ध की धरती पर जिलाधिकारी एंव वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

Gaya Desk – गया में भगवान बुद्ध की धरती पर सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऑफ वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वुओंग डिंह हू (Vuong Dinh Hue) और उप प्रधानमंत्री ले मिन्ह खाई (Le Minh Khai) के साथ उच्चस्तरीय शिष्टमंडल का आगमन हुआ. इस नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सहित अन्य शिष्टमंडल द्वारा गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे महाबोधि मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया गया.बौधगया के बीटीएमसी के स्वागत कक्ष रिसेप्शन कक्ष में जिला पदाधिकारी-सह-बीटीएमसी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, वियतनाम के उपप्रधानमंत्री सहित अन्य शिष्टमंडल का स्वागत बुद्ध प्रतिमा तथा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया है.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि बुद्ध की ज्ञान स्थली एवं गया कि पवित्र धरती पर आपका स्वागत है. उन्होंने बताया कि गया आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदान करने वाली पावन धरती है. इसके साथ ही भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है, जहां आकर लोग अध्यात्म एवं भक्ति में लीन हो जाते हैं. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं उप प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया है.जिला प्रशासन, गया द्वारा स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाएं की गई. गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सहित शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों का स्वागत बुके देकर किया गया. इसके साथ ही उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था किया गया.

आज इस अवसर पर वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं उप प्रधानमंत्री, वियतनाम द्वारा कहा गया कि वह भगवान बुद्ध की धरती पर आकर धन्य हो गए हैं. उन्होंने भारत सरकार, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, गया द्वारा उनके स्वागत में की गई व्यवस्था को अद्वितीय बताते हुए कहा कि भारत की “अतिथि देवो भवः” को साक्षात देखने का अवसर मिला है.आज इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, बीटीएमसी के सदस्यगण, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सहयोग दिया गया.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़