स्वतंत्रता सेनानियों को जानना सभी छात्र-छात्राओ के लिए जरूरी : अम्बुज झा

Chhapra Desk – अमृत महोत्सव के तहत अपने नजदीकी स्वतंत्रता सेनानियों को जानने के उद्देश्य से ईश्वरी उच्च विद्यालय, बसंत गरखा से स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा एवं सूर्य ज्योति ओपन ट्रूप से जयप्रकाश कुमार के निर्देशन में स्कूल के छात्रों के साथ साइकिल यात्रा के माध्यम से दिघवारा मलखाचक स्थित गांधी कुटीर का भ्रमण किया गया. स्काउट एवं विद्यालय के 20 छात्रों के साथ स्वतंत्रता सेनानी रामविनोद सिंह के द्वारा स्थापित गांधी कुटीर पहुंचे. जहां गांधी चबूतरा पे छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गया गया. वर्ष 1925 में गांधीजी का आगमन हुआ था. इनके अलावे राजेंद्र बाबू, नेहरू, आचार्य कृपलानी, सरोजनी नायडू आदि महापुरुषों का आगमन हुआ था.

रामविनोद सिंह का पूरा परिवार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे. जब 1942 के आंदोलन में रामबिनोद सिंह जेल गए तब इनकी पुत्री शारदा देवी एवम सरस्वती देवी आंदोलन का जिम्मा संभाली थी. इस तरह इस दौरे का मुख्य उद्देश्य है कि वर्ग के छात्र भ्रमण करते हुए जानकारी इकट्ठा करेंगे और विद्यालय में आ के सभी छात्र छात्राओं को बताएंगे. छात्रों में वर्ग मोनिटर पंकज, अंकित, विवेक, सूरज, रोहित एवं सुधांशू कुमार को दायित्व सौंपा गया है वो एक प्रजेंटेशन तैयार कर छात्रों को बताये.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़