Chhapra Desk – जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्होता WSC क्लब में हाईजंप गद्दा का पूजा-अर्चना कर विधवत उद्घाटन किया गया. बता दे कि WSC क्लब में जो हाईजंप गद्दा का पूजा पाठ किया गया ओ गद्दा बिहार के किसी भी कल्ब में नहीं है. बिहार पुलिस, आर्मी, बीएसएफ या डिफेंस की तैयारी कर रहे युवकों एवं युवतियों के लिए यह गद्दा काफी सहायक है. जिसे 1,50,000 लाख के लागत से लगाया गया है.बता दें कि पहले इस क्लब के लड़के बालू पर हाईजंप किया करते थे. जिसके कारण कई बार उन्हें मुशीबतो का सामना करना पड़ रहा था.कभी हाथ तो कभी पैर तो कभी शरीर में चोट लगने से जख्म हो जाते थे. कई बार तो यहां बालू पर कूद रहें लड़कों को बहाली में जाने पर छोटे से गद्दा पर कुदाया जाता था, जिसके कारण बैलेंस बिगड़ने पर वे लड़के लड़कियां छट जाया करते थे. जिसको लेकर आगामी बिहार पुलिस बहाली को देखते हुए इस बार अशोक कुमार मुखिया (कोपा) एवं सम्हौता ग्रामीण वासियों के सौजन्य से यह गद्दा मंगाया गया है जो बहुत ही कारगर साबित होगा.वहीं इस गद्दा के मंगाये जाने से क्लब में खेल कूद रहें सभी लड़के लड़कियां में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा हैं. मौके पर जूनियर कोच मोहन कुमार सिंह, संतोष सिंह, टिंकू सिंह, अमरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुजीत बाबा, छोटू शिकारी, सीटू कुमार, अभय सिंह, अभिषेक चौबे, सचिन कुमार मोती कुमारी, रूपा कुमारी, सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे.