Chhapra Desk – बिहार विधानसभा में वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. कोरोना की मुश्किलों के बावजूद आम लोगों को राहत देते हुए किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया गया है. पिछले साल से यह सात हजार करोड़ रुपये ज्यादा का बजट है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिहार का बजट दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये का था. बजट में वित्त मंत्री ने अगले वित्तीय वर्ष में दो लाख 18 हजार 502 करोड़ की अनुमानित आय का दावा किया है. योजना मद में एक लाख 51 हजार 881 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है.
बजट का सबसे मजबूत पक्ष है महिला सशक्तिकरण. इसके लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं लाने की घोषणा की है. महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए खजाना खोला गया है. कोई महिला अगर अपना उद्योग लगाना चाहे तो उसे पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही अतिरिक्त पांच लाख रुपये का ऋण ब्याज मुक्त दिया जाएगा. इसके लिए उद्योग विभाग में दो सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. अगले चार वर्षों में सात निश्चय -2 की योजनाओं पर काम होगा.