छपरा के गंगा सिंह महाविद्यालय में जयप्रकाश विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श

Chhapra Desk-  छपरा शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय परिसर में डॉ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अतिथि शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में कुछ महाविद्यालयों के प्राचार्य के द्वारा अतिथि शिक्षकों को जानबूझकर परेशान करने का विषय प्रमुख मुद्दा रहा. जगलाल चौधरी महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य के द्वारा एक साजिश के तहत कुछ अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया गया था जिसका अतिथि शिक्षकों ने पुरजोर विरोध करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगाए थे.

वहीं समस्याओं के समाधान 1 सप्ताह में नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. विश्वविद्यालय प्रशासन के न्याय प्रिय एवं कुशल कुलपति एवं कुलसचिव ने उचित निर्णय लेते हुए वंचित अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इसके लिए कुलपति एवं कुलसचिव धन्यवाद के पात्र हैं. इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ कुलपति एवं कुलसचिव को कोटिशः धन्यवाद प्रेषित करते हैं तथा भविष्य में ऐसे ही विश्वविद्यालय के कार्य प्रणाली के लिए अपेक्षा रखते हैं. जिसके कारण किसी भी अतिथि शिक्षक का शोषण ना हो. इस बैठक में मुख्य तौर पर डॉ सूर्यदेव राम, डॉ अनिल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार राम, राकेश कुमार राम, डॉक्टर सुभाष कुमार दास, डॉ इंद्रकांत, डॉक्टर सरोज कुमार सिंह, डॉ हरी मोहन कुमार. डॉक्टर विभूति सिंह, डॉ रिजवान अहमद, डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉ राजेश कुमार, राहुल कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर अमित कुमार यादव, डॉक्टर रमन कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ आशीष कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे और सभी ने अपने विचार रखे.

Loading

E-paper