
CHHAPRA DESK- सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत अजमेर गंज गांव में सर्पदंश से अचेत एक महिला की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला रिविल गंज थाना क्षेत्र के अजमेर गंज गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र महतो की 60 वर्षीय पत्नी बासमती देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बाढ़ आने के कारण सांप घरों की तरफ पहुंच रहे हैं.

उसी क्रम में आज सुबह बासमती देवी को किसी विषैले सांप ने डस लिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत्यु घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

जबकि, दूसरी घटना में कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. उसका शव संख्या 5/ 15, 19 के समीप से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है.

![]()

