Chhapra Desk- सारण जिला के कोपा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न गांवो में छापेमारी कर देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसाढ़ी गांव के एक घर से तीन दिन पूर्व चतरा पावर सब स्टेशन से चोरी की गई तार के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस नें बसाढ़ी गांव निवासी व गृह स्वामी आशुतोष कुमार, पतीला गांव निवासी रोहित कुमार, उमधा गांव निवासी छोटन सिंह सहित आधा दर्जन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसमे एक उपमुखिया पति भी शामिल है. इस सम्बंध में कोपा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगो को जेल भेज दिया गया है. वहीं इसमें प्रयुक्त पिकअप वैन की भी बरामदगी कर ली गयी है.