Chhapra Desk- सारण जिले के मशरक थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सिवान के एक युवक की उपचार के दौरान पटना मे मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन शव को लेकर मशरक पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गयाह. मृतक सिवान जिले के सहवा बसंत गांव निवासी श्रीकृष्णा पर्वत का 39 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह तीन दिन पहले बाइक से अपने घर सिवान लौट रहा था. तभी किसी वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. जबकि उसका उपचार पटना के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा था. वहां उपचार के दौरान तीसरे दिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे जहां मशरक थाना पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.