Chhapra Desk- छपरा-भेल्दी मुख्य पर कट्सा गांव स्थित राजा पुल के समीप देर शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंद बहादुर राय के पुत्र राणा राय एवं बसौता गांव निवासी स्वर्गीय मैनेजर सिंह के पुत्र मोती लाल सिंह बताए जाते हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों लोग गरखा से गांव जा रहे थे, तभी राजा पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. दोनों सड़क पर तड़प रहे थे. तभी सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन उस मार्ग से गुजर रहे थे दोनों को तड़पते देख उन्होंने दोनों को शीघ्र ही गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां पहुंचने के क्रम में दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम रात्रि में हीं कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.