Chhapra Desk- सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव निवासी एक युवक की मौत स्पर्शाघात से हो गई. मृतक स्थानीय निवासी पप्पू तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बताया गया हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर मे पोल पर से मोटर में तार जोड़ रहा था. तभी तार में धारा प्रवाहित होने लगी, जिससे उसे करंट का तेज झटका लगा और वह वहीं अचेत हो गया.
आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा और कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार काफी शोकाकुल है.