Chhapra Desk- छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोकनारायण जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे ईवीएम वीवीपैट के सीलिंग कार्य का मुआयना किया. उन्होंने सभी छ: विधानसभा के कमिशनिंग हाल में घूम घूम कर कार्य का निरीक्षण किया और एकाग्रता व सावधानी के साथ चरणबद्ध तरीके से सीलिंग करने का निदेश दिया. उन्होंने हर चरण पर चुनाव आयोग के एसओपी का पालन करने की बात कही. सीलिंग के बाद मशीनों को टैग कर बज्र गृह में रखे जा रहे ईवीएम को देखने के बाद उन्होंने रिजेक्ट और रिजर्व मशीनों को अलग से रखने की व्यवस्था करने का निदेश दिया. उन्होंने एक दिन में एक सौ ईवीएम वीवीपैट सील करने का टारगेट कर्मियों को सौंपा. निरीक्षण के दौरान एडीएम अरूण कुमार सिंह, डीडीसी सुहर्ष भगत, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, डीएमडब्लूओ सह ईवीएम कोषांग प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.