अंतरजिला कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार ; 19 कांडो में तलाश कर रही थी पुलिस

अंतरजिला कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार ; 19 कांडो में तलाश कर रही थी पुलिस

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला के कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस 19 मामलों में ढूंढ रही थी. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि शराब माफिया उत्तर प्रदेश से शराब को बिहार लाकर सप्लाई करता है.

जिसको लेकर गोपालगंज एवं हथुआ थाना के पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात शराब माफिया सिवान जिला के नौतन थाना अंतर्गत पचलखी गांव निवासी 40 वर्षीय नंदकिशोर यादव को मिर्जापुर बाजार जोगी मोड़ हथुआ से गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में नंदकिशोर यादव ने बताया कि उसकी तीन शराब भट्ठिया उत्तर प्रदेश में है, जहां से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता है. एसपी ने बताया कि उक्त भट्टी का लाइसेंस रद्द करने और शराब की अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़