CHHAPRA DESK-
आग लगता है तो घबराये नहीं, अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पायें और विभाग के द्वारा बताये गये उपायों से सुरक्षित रहें. उक्त बातें अग्निशमन विभाग के सुजीत कुमार ने छपरा सदर अस्पताल परिसर में आग पर काबू पाये जाने को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि आग लगने के समय लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. जरूरत है. निडर होकर बताए गए मेथड के द्वारा आग पर काबू पा सकते हैं और एक बड़ी घटना आपके साहस और हिम्मत के बदौलत टल सकती है. जागरूकता कै लेकर छपरा सदर अस्पताल कैंपस में अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. उस दौरान सदर अस्पताल के एएनएम, जीएनएम सहित अस्पताल कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने के दौरान कैसे बचना है और कैसे आग पर काबू पाना है इसकी जानकारी दी गई.
ताकि विकट परिस्थिति में घटना के समय मौजूद लोगों के द्वारा अगलगी जैसे घटना से निपटा जा सके और जानमाल की क्षति ना हो. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद के साथ स्वास्थ्य कर्मी एवं नर्स मौजूद रहे.