अज्ञात वाहन के धक्के से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

अज्ञात वाहन के धक्के से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली गांव निवासी विक्रमा यादव के 65 वर्षीय फुलझड़ी की देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला सुबह में किसी कारणवश घर से बाहर निकली थी,

जहां मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं परिवार वालों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया था. वह लोग उपचार के लिए ले गए, लेकिन उटचार के दौरान मौत हुई है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़