अद्यतन मतदाता सूची को ससमय पूर्ण करें : सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी

अद्यतन मतदाता सूची को ससमय पूर्ण करें : सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी

CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य प्रगति से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की स्थिति एवं अहर्ता तिथि 1 नवंबर 2022 के आधार पर सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक सूची की तैयारी की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में सभी निर्वाचकों का निबंधन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचक सूची में निर्वाचकों का लिंगानुपात राज्य औसत के अनुरूप प्राप्त करना सुनिश्चित करें.


निर्वाचक सूची में सभी अहर्ता पूरा करने वाले निर्वाचको को सूची को शामिल करने हेतु आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका /सामुदायिक प्रेरक एवं जीविका दीदियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

22
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़