अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश ; दो युवती समेत चार गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश ; दो युवती समेत चार गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना पुलिस एवं नारायणी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस एवं नारायणी टीम ने शहर के नगर थाना अंतर्गत साधू चौक गंगा नर्सरी के पास एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है.

इस धंधे में दो युवतियों के साथ मुन्ना चौधरी एवं रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. इस संर्दभ में नगर थाना कांड सं0 598 / 23 धारा 3/7 (2) (c) pita act 1956 दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया. उक्त घर का कमरा काफी गंदा तथा आस-पास पान, गुटखा, सिगरेट पीकर फेंका हुआ पाया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है.

छापामारी दल के सदस्य

छापेमारी टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, परि० पु०अ०नि० निलू भारती, परि०पु०अ०नि० बुलबुल कुमारी, नारायणी टीम, म0सि0 / 61 पुजा कुमारी, नारायणी टीम, म0सि0 / 144 रीना कुमारी, नारायणी टीम, म0सि0 / 495 सुनीता कुमारी, नारायणी टीम 7. म0सि0 / 525 सुभलता कुमारी, नगर थाना 8. गृह0 / 3752 रामबच्चन सिंह, नगर थाना 9. गृह0 / 3837 हरीशचन्द्र सिंह, नगर थाना 10. गृह0 / 3069 रामजीत यादव, नगर थानाशामिल रहे.

Loading

83
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़