अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

CHHAPRA DESK – सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार छपरा के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें न्यायिक पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण, लोक अभियोजक, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मीगण उपस्थित हुए.

कार्यक्रम का संचालन प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी गितिका त्रिपाठी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामलाल शर्मा, एडीएम डॉ गगन, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह – विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुमन कुमार दिवाकर, जितेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण ने मानवधिकार विषय पर उपस्थित लोगो को संबोधित किया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण श्री शर्मा द्वारा पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय कुमार अभिषेक बनाम बिहार राज्य के संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में प्रस्तुत करते समय हथकड़ी न लगायी जाए और उसके मानवाधिकार एवं सम्मान का ख्याल रखा जाए.

 

साथ ही उन्होने निपुण सक्सेना बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में पारित निर्णय के आलोक में सभी थाना प्रभारी को अपराध के पीड़ित को न्यायालय के अनुमोदन से प्रतिकर दिया जा सकता है, जो दिया जाना अति आवश्यक एवं न्यायासंगत है. अन्य वक्ताओं ने भी मानवाधिकार के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न अधिकारों से उपस्थित लोगो को अवगत कराया.

Loading

E-paper