CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला निवासी बादल सिंह, धनु कुमार ठाकुर एवं गोदना गांव निवासी अजय कुमार राय व कलामुद्दीन उर्फ छोटछ शामिल है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया.
व्यापार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, 4 मोबाइल एवं चार चोरी की बाइक के साथ एक चाबी का गुच्छा बरामद किया गया है एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बादल सिंह के खिलाफ जिले के रिविलगंज, मांझी एवं मुफस्सिल थाने में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से उनके अन्य साथियों के विषय में पूछ कर रही है.