CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसो में एक बच्ची समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत पंचमहला एनएच-331 पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला निवासी स्व नागेंद्र सिंह का 52 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचमहला निवासी सतेंद्र सिंह अपने घर से सहाजितपुर बाजार जा रहे थे,
तभी पंचमहला एनएच 331 पर जैसे ही चढ़े तभी बनियापुर की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें बनियापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके मृत्यु का खबर सुनकर घर वालो में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत पोखर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुसहर टोली गांव निवासी प्रमोद रावत की 7 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी बताई गई है. जैसे ही पोखर से बच्ची का शव बरामद किया गया. घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.