आईएएस राजकुमार पर खूब चढ़ा होली का रंग ; दोस्तों ने भी जमकर लगाया गुलाल

Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज के रहने वाले व शिवहर के कलेक्टर रह चुके आईएएस राजकुमार पर होली का खूब रंग चढ़ा. आईएएस ने अपने रिविलगंज बाजार स्थित आवास पर शनिवार को होली मिलन आयोजित किया. इस मौके पर खास मेहमानों व दोस्तों के साथ-साथ आम लोगों ने भी शिरकत की. लोगों ने आईएएस के साथ जमकर गुलाल उड़ाया. होली समारोह के शुरू होते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया. आईएएस ने मेहमानों का खुद स्वागत किया और वहां मौजूद हर शख्स को गुलाल लगाया. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.

अपने स्कूली जीवन के मित्रों के साथ खास अंदाज में होली का सेलिब्रेशन किया. स्कूली जीवन की यादें ताजा की. उन्होंने कहा कि गांव आने पर होली का जो आनंद मिलता है, वह अन्यत्र दुर्लभ है. वही दोस्तों ने कहा कि तमाम प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद राजकुमार अपने दोस्तों के साथ प्रत्येक साल होली का आनंद उठाने गांव जरूर चले आते हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्गों का प्यार स्नेह भी राजकुमार पर खूब बरसता है. मालूम हो कि राजकुमार बिहार कैडर के 2010 बैच के आईएएस है और फिलहाल सामाजिक सुरक्षा निदेशालय में बतौर निदेशक कार्यरत हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़