CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित रेलवे कॉलोनी से बीते दिन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के क्वार्टर का ताला तोड़ लाखों की चोरी का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार चार चोर में एक महिला चोर भी शामिल है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि बीते दिन छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
उक्त मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर की शिकायत पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही कांड का उद्भेदन कर उक्त कांड में संलिप्त चार चोर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी बड़का दुअरा निवासी हिमांशु कुमार, राधेश्याम कुमार, पिंकी देवी एवं मौना हुस्से निवासी नितेश कुमार है.
चारो चोर की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से नकद ₹60 हजार, चांदी का पायल 03 जोड़ा, चांदी का पान का पत्ता 05 पीस,चांदी का मछली – 01 पीस, सोने की अंगुठी-03 पीस, सोने का चेन-02 पीस, चांदी का सुपारी-06 पीस, सोने का लॉकेट 01 पीस, मोबाइल-03 पीस बरामद किया गया है.