आरा के जगदीशपुर में आयोजित विजय उत्सव रैली में शत्रु देश पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना है : जिवेश मिश्रा

Chhapra Desk – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा ने आरा में होने वाले विजय उत्सव रैली की तैयारी की समीक्षा बैठक छपरा परिसदन में की और कहा कि छपरा से बड़ी संख्या में लगभग 30000 से ऊपर लोग बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्म भूमि आरा की जगदीशपुर में जा रहे हैं यह रैली ऐतिहासिक है एवं शत्रु देश पाकिस्तान द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड एक साथ 57 हजार 645 राष्ट्रीय झंडे के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना भी है.

एक लाख से ज्यादा लोग भारत के तिरंगे को हाथ में लेकर जगदीशपुर के मैदान में सारे लोग एकत्र होंगे और एक नया विश्व कीर्तिमान बनेगा जो एक लाख से ज्यादा लोगों का होगा तब पूरे देश में बाबू वीर कुंवर सिंह के मान सम्मान और कीर्तिमान को स्थापित करने का काम आरा की भूमि से होगा तथा सारण के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. आज की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं इस रैली के संयोजक तथा बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि छपरा से बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमि आरा जगदीशपुर को बहुत सी उम्मीदें आज भी छपरा से है. बहुत ज्यादा उम्मीद है और उम्मीद ही नहीं विश्वास है. सारण से ज्यादा से ज्यादा लोग इस रैली को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, सहित आज की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष बृजेश रमन,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, गोपालगंज के प्रभारी एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह,  महामंत्री शांतनु कुमार, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एवं जिला मंत्री बलवंत सिंह आईटी सेल के जिला संयोजक नितिन राज वर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़