एंबुलेंस चालक गाड़ी खड़ी कर गया गुटखा खाने और देर हुई तो घायल के परिजन खुद गाड़ी ड्राइव कर चल दिए तो चालक एंबुलेंस चोरी का थाने में किया शिकायत

Chhapra Desk – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप एंबुलेंस खड़ी कर चालक गुटखा खाने गया जिसके आने में देर हुई तो घायल युवक का परिजन अपना धैर्य खो दिए और घायल का एक परिजन खुद ही एंबुलेंस ड्राइंव कर उपचार के लिए रोगी को लेकर चल दिया. तबतक रेफरल अस्पताल का एंबुलेंस चालक मंसूर आलम आया और एंबुलेंस चोरी की शिकायत लेकर तरैया थाने में पहुंच गया. एंबुलेंस चालक और रोगी के परिजन के इस हाई प्रोफाइल ड्रमा में तरैया पुलिस 24 घंटे परेशान रही. चालक की सूचना पर छपरा में भगवान बजार थाना ने एंबुलेंस को पकड़ लिया है. ज्ञातव्य हो की शनिवार को पचरौर के देईश्वर पंडित के 18 वर्षीय पुत्र राजु कुमार का एक्सीडेंट शाहनेवाजपुर में हुआ था. जिसे एंबुलेंस से छपरा ले लाया जा रहा था. तभी घटना हुई है. एंबुलेंस चालक का कहना है की वह रोगी को रेफरल अस्पताल से लेकर छपरा जा रहा था. रास्ते में ही पचभिंडा रोगी का घर था, तो रोगी के परिजन बोले गाड़ी सड़क किनारे खड़ा करिए थोड़ा घर से चादर और तकिया ले लेते है. जब गाड़ी रोका तो काफी भीड़ हो गया तो रोगी का एक परिजन बोला की काफी भीड़ हो गई है थोड़ा चाबी दीजिए एंबुलेंस आगे बढ़ा देते है. चाबी देते हुए परिजन एंबुलेंस लेकर फरार हो गया. जिसका मिर्जापुर तक बाईक से पीछा किया लेकिन नही रूका. तब थाने में एंबुलेंस चोरी का शिकायत किए है. इधर रोगी के परिजनो ने बताया की चालक हमारे घर के समीप पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगाकर तेल लेकर गुटखा खाने चला गया. देर तक नही आया तो हमलोगों ने देखा रोगी का हालत गंभीर है. तो रोगी का जान बचाने के लिए खुद एंबुलेंस ड्राइव कर छपरा चल दिए है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़