ऐसे बहादुर लड़के को वन विभाग में दे देनी चाहिए नौकरी जिसने 12 फुट के विशाल किंग कोबरा का खाली हाथ ही किया रेस्क्यू

ऐसे बहादुर लड़के को वन विभाग में दे देनी चाहिए नौकरी जिसने 12 फुट के विशाल किंग कोबरा का खाली हाथ ही किया रेस्क्यू

VTR DESK – पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व से सटे वाल्मीकिनगर के विसहा गांव में 12 फुट के विशाल किंग कोबरा को देखकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. जबकि उसी गांव के एक किशोर ने बड़ी मशक्कत के बाद खाली हाथ ही उस विशालकाय किंग कोबरा सांप को पकड़ लिया. जबकि ग्रामीण डर के मारे उसे मारने की सोंच रहे थे.

वहीं कोबरा को रेस्क्यू के बाद किशोर ने बताया कि वह और उसकी मां भी सांप का रेस्क्यू आराम से कर लेती हैं. उसने यह अपनी मॉ से ही सीखा है. देखा जाए तो उस लडके ने जिस सफाई के साथ अकेले ही खाली हाथ 12 फुट के उस विशाल किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू कर लिया, उसे पकड़ते हुए देखकर लोग दंग रह गए.जिसकज बाद यह सूचना वन कर्मी को दिया गया तो वनपाल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक सांप को पकड़े जाने की सूचना मिली है.

वन विभाग की टीम जारही है. सर्प को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उन्होनें कहा कि जब भी कही जंगली जानवर दिखे तो उनको नुकसान ना पहुंचाए व तुरन्त वन विभाग को सूचना देने का प्रयास करे. किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू करने वाले युवक की पहचान 6 आरडी स्थित विसहा गांव निवासी कृष्णमोहन कुमार के रूप में हुई है. वहीं किंग कोबरा सांप की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे जहरीले सांपों मे से अलग पहचान होती हैं.

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे बहादुर लड़के को तो वन विभाग में नौकरी दे देनी चाहिए, जोकि इतनी आसानी और सहजता से विशालकाय सांप का रेस्क्यू कर रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जंगल में जब पानी लग जाता हैं तब सांप जंगल से निकलकर बाहर रिहाइसी इलाके में आने लगते हैं. उस समय उक्त लड़का और उसकी मां के बदौलत थी वे लोग चैन की सांस ले पाते हैं.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़