CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. नाई समाज के समाजसेवियों ने उनके जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उस दौरान मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगो ने अपने अपने संबोधन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर चर्चा की.

अपने संबोधन में वीआईपीएल संयोजक श्री सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग की. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी को अपने जीवन में उतरना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है. उन्होंने हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि इस समाज को आगे आने के लिए कही किसी चीज की जरूरत हो तो उसके लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे.

वही हास्य व्यंग के कलाकार सत्येंद्र नाथ दूरदर्शी ने जननायक को लेकर कविता के माध्यम से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. वही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नही मिलने पर कर्पूरी ठाकुर समाज संघ एव बाल कटाई जनकल्याण नई ट्रेड यूनियन ने नाराजगी जताई और उनको भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की.

![]()

