CHHAPRA DESK – छपरा का शशिकांत कॉन्ट्रैक्ट किलर बनना चाहता था. जिसके लिए वह हथियार एकत्रित कर एक संगठित गिरोह बना रहा था. जिसका खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. उसने पुलिस को बताया कि कर वह हत्या कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, लूऊट आदि घटनाओं को अंजाम दिये जाने की योजना बना रहा था.
बता दें कि विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक युवक का हथियार के साथ वायरल पोस्ट देखा गया. वायरल पोस्ट पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा साइबर फाइन एवं सोशल मीडिया मोनिटरिंग (CCSMU) को वारयल पोस्ट के सत्यापन कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया.
साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया मोनिटरिंग (CCSMU), छपरा द्वारा सत्यापनोउपरांत उक्त वायरल पोस्ट में व्यक्ति की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के किसुनपुर गांव निवासी शक्तिकांत के रूप में कर विधिवत कारवाई करने हेतु जलालपुर थाना को सूचित किया गया.
जिसके बाद जलालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ छापेमारी कर शशिकांत को 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 05 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि गिरफ्तार अभियुक्त शशिकांत द्वारा हथियार एकत्रित कर एक संगठित गिरोह बनाकर हत्या, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग व लूट आदि घटनाओं को अंजाम दिये जाने की योजना थी.
परन्तु इसके द्वारा कोई घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस चौकसी के कारण उसे पकड़ लिया गया. जिससे कई बड़ी घटनाओं को घटित होने से रोकने में सारण पुलिस द्वारा सफलता पाई गई है. पूर्व में भी वह बनियापुर थानान्तर्गत हरिहरपुर गांव में बनियापुर थाना कांड संख्या-65/21 के हत्या का का अपराधी है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफतारी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है.