खनुआ नाला पर बने दुकानों पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर ; लगातार चलेगा अभियान

खनुआ नाला पर बने दुकानों पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर ; लगातार चलेगा अभियान

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में खनुआ नाला पर अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने का सिलसिला एक बार फिर प्रारंभ हो गया है. आज जिला प्रशासन के द्वारा साढा स्थित मछली बाजार से लेकर मौना चौक तक खनुआ नाला पर बने अवैध दुकानों को तोड़ा गया. हालांकि उक्त दुकानों को वर्षों पूर्व नगर निगम के द्वारा ही बनकर उन्हें अलॉट किया गया था.

लेकिन एनजीटी के आदेश पर खनुआ नाला पर अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को तोड़ने का आदेश प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशालोक में आज नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. आज सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

बता दें कि मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाना है. लगातार चार दिनों अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी. आज के अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे. इस मामले में नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि चार जेसीबी एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है.

इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है. अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से आज खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है.

Loading

87
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़