CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा-नगरा मुख्य पथ पर नगरा ओपी क्षेत्र स्थित कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित बस के ठोकर से स्कूटी सवार पिता, पुत्र एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा टोला निवासी मधुसूदन भगत के 55 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार भगत, उनकी 19 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी व 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल हैं.
बताया जाता है कि उक्त तीनों अपने घर से छपरा जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बस ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
हालांकि टक्कर मार चालक बस लेकर फरार हो गया. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर गोरा ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजा तथा आगे की कार्रवाई कर रहे है.