CHHAPRA DESK – सारण जिले में एटीएम तोड़ पैसे निकालने की चोरी की घटना लगातार घट रही है. अभी दो दिन पूर्व ही यानी 27 मई 2022 को मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार अवस्थित इंडिया एटीएम मे अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट एटीएम से सारी पैसा निकाल कर भाग निकले. इंडिया वन के एटीएम में बीते तीन दिनों पहले चोरी का उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. घटना के तीन दिन बाद भी मशरक थाना पुलिस घटना की जांच- पड़ताल तों छोड़िए चोरी की घटना की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं कर पाई है. वहीं घटना कैसे हुईं कितने अपराधी इसमें संलिप्त हैं यह भी पता नहीं कर पाई हैं. मशरक वाली घटना के ठीक तीन दिन बाद खैरा थाना क्षेत्र के छपरा- मोहम्मदपुर मार्ग व खैरा- सत्तरघाट मार्ग पर पर स्थित खैरा भट्टी बाजार में स्थित उसी कंपनी के इंडिया वन एटीएम से 30 मई की सोमवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर सीसीटीवी उखार कर फेंकने के बाद भी पैसे चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर एटीएम का मुआयना कर चली गई. वहीं इस संबंध में मकान मालिक सह एलआईसी ऐजेंट कन्हैया सिंह के लिखित आवेदन पर खैरा थानाध्यक्ष ने कहा की आपके आवेदन पर हम एफआईआर नहीं कर सकते है. आप फ्रेंचाईजी मालिक को कहिए आवेदन देने के लिए. फेंचाईजी मालिक के लिखित आवेदन देने के बाद ही चोरी की जांच की जायेगी.
गत वर्ष पहले भी इसी एटीएम को चोरों ने तोड़ पैसे निकालने की असफल कोशिश की थी, पुलिस अब भी सजग नहीं
जिले में एटीएम चोरी होने के बाद भी पुलिस सजग नहीं हो पा रही है. आपको जानकारी देते चले की ठीक एक वर्ष पूर्व यानी 21.02.2021 शनिवार की मध्य रात्री में इसी एटीएम मशीन को निशाना बनाया गया था. उस समय भी स्थित खैरा भट्टी बाजार स्थित इसी इंडिया वन एटीएम से शनिवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर व क्षतिग्रस्त कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. उस समय भी एटीएम के सबंधित कर्मी कहे या फ्रेंचाईजी मालिक प्रणव कौशिक ने खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है पर आज तक एटीएम तोड़ असफल चोरी की घटना का पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है.
एटीएम मशीन अत्याधुनिक तकनिक पर है आधारित निर्मित चोरी करना लगभग असम्भव: फ्रेंचाईजी मालिक
सारण जिले के इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाईजी कर्मी प्रणव कौशिक ने बताया कि इस एटीएम में लगाया गया मशीन व आज कल सभी एटीएम में लगाये जाने वाले मशीन बहुत ही आधुनिक तकनिक पर बन कर लगाये जा रहे है जिसमें चोरी करना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. उन्होंने बताया की मशीन में कुल मिलाकर इस प्रकार की टेक्नोलॉजी से बन कर आ रहीं है कि चोर एटीएम मशीन को खोल नहीं सकते उन्होंने कहा की अगर चोर इसे मशीन या गैस कटर से काटने का प्रयास करते है और मशीन का वाहरी हिस्सा खुल भी जाता है तबभी मशीन के अन्दर रखें पैसे चोर के हाथों में नहीं लग सकते क्योंकि एटीएम मशीन के अन्दर पैसों को एक प्रकार की प्लास्टिक डब्बें में रखी जाती है. जहां अगर चोर इसे गैस कटर से काटने का प्रयास करते है तो प्लास्टिक की बनी डब्बें पीघल कर एक प्रकार का आवरण बना लेंगे जिससे एटीएम मशीन में रखा पैसा सुरक्षित रहता है.