गड़खा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभाग का कार्यालय महीनों से पड़ा है बंद

गड़खा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभाग का कार्यालय महीनों से पड़ा है बंद

CHHAPRA DESK – आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित पीडीएस अंतर्गत गरीबों को राशन दूकान के तहत प्रतिमाह न्यूनतम दर पर निर्धारित मात्रा में अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी जिला स्तर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड में पद स्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौपीं गई है. लेकिन गड़खा प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड आपूर्ति विभाग का कार्यालय में महीनों से ताला बंद है.

आपूर्ति विभाग का कोई भी कर्मी या अधिकारी यहां नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाद्य आपूर्ति एवं राशन कार्ड इत्यादि समस्याओं को लेकर लोग दूर-दूर के गांव से आते है और वे वापस लौट जाते है. वही मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश राय और संघ महासचिव सम्पत राम राही से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड आपूर्ति अधिकारी जब से प्रभार ग्रहण किये उसके बाद से आजतक कार्यालय बंद ही रहता है. जिसकी सुधि लेने वाला यहां कोई नहीं है.

क्या कहती है बीडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर बी डी ओ पूजा कुमारी कहती है कि आपूर्ति विभाग का कार्यालय बंद रहने के कारण खाद्य आपूर्ति से सम्बन्धित समस्या को लेकर ग्रामीण मेरे पास पहुंचते है लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा है.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़