CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत भादपा गांव में गीत बजाने के लिए म्यूजिक सिस्टम का तार लगाने गये हलवाई की करंट लगने से मौत हो गई. मृत हलवाई जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव निवासी स्वर्गीय शिवजी साह का 36 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह बताया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह बाजार में समोसा व चाट की दुकान लगाते हैं. वह दुकान बंद करके वह घर गए और म्यूजिक सिस्टम का तार स्विच बोर्ड में लगा रहे थे. उसी बीच उन्हें करंट का तेज झटका लगा और वह वहीं गिर कर अचेत हो गए.

जिसके बाद उनको आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. उसके मौत की सूचना पर परिजनों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

![]()

