GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट थावे गोपालगंज में नवनियुक्त शिक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण के पहले दिन ही डीईओ राजकुमार शर्मा एवं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राजन कुमार और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा बृजेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को अपने अनुभव के बारे में बताया तथा इस प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक पूरा करने का भी आदेश दिया.
इस दौरान उन्होंने इस प्रशिक्षण के लिए आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी प्राचार्य डॉ अनुराग मिश्रा से लिया एवं निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण में उपलब्ध उपलब्ध कराए गए संसाधनों पर संतोष व्यक्त किया तथा और बेहतर करने का सुझाव प्राचार्य को दिया. इस अवसर पर वरीया व्याख्याता हिमांशु शर्मा, शुभंकर पांडे, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
साभार : आलोक कुमार