MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी थाना क्षेत्र स्थित छपरा मनोरथ गांव में बीती देर रात्रि एक घर में घुसकर बदमाशों ने ढोड़ा साह उर्फ बिरजू साह व उसकी बहू विमल देवी को गोली मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें आननफानन में कांटी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. गोली मारने का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है. इस मामले में बताया जा रहा है कि ढ़ोड़ा साह ने आरोपित को 20 हजार रुपए कर्ज दिया था.
उसी रुपए को वापस लेने के लिए आरोपित से विवाद हुआ था. दिन में हुए झगड़े के बाद आरोपित ने एक अन्य साथी के साथ ढोड़ा साह के घर पहुंचकर उन्हे गोली मार दी. बीच बचाव में जब बहू आई तो उसको भी गोली लगी है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया है कि लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जख्मी दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.