CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना अंतर्गत बाजार के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक किशोर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. मृत किशोर जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत नोनिया डीह मोहल्ला निवासी अजय महतो का 12 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार महतो बताया गया है.
मौके पर हुई मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाकर किशोर के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
इस मामले में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर से बाजार जा रहा था तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ चालक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.