साली की शादी में जीजा स्टेज पर नर्तकियों के साथ लगा रहे थे ठुमके ; चाकू घोंप किया जख्मी, रेफर

साली की शादी में जीजा स्टेज पर नर्तकियों के साथ लगा रहे थे ठुमके ; चाकू घोंप किया जख्मी, रेफर

CHHAPRA DESK – साली की शादी में जीजा स्टेज पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहे थे. उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने जीजा को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव की है. वहीं जख्मी परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी जितेंद्र पासवान बताये गये हैं.

बताया जाता है कि बीती रात अपनी साली की शादी में आया जीजा ऑर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे. उसी बीच ऑर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर विवाद हुआ और कुछ लोगों ने उन्हें चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र पासवान को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताते चलें कि शादी समारोह हो या बर्थडे पार्टी आजकल नर्तकियों को नचाने एवं हथियार लहराने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है. जिसको लेकर आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं भी हो रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़