चिंतन दिवस के रूप में मनायी गई स्काउट के जन्मदाता लार्ड ब्रेडन पावेल की जयंती ; प्लास्टिक का बहिष्कार करने और जागरूकता फैलाने को लेकर स्काउट एवं गाइड ने ली शपथ

Chhapra Desk – भारत स्काउट गाइड, सारण ने चिंतन दिवस समारोह के अवसर पर शहर में जागरूकता अभियान चलाया. इससे पूर्व प्रथम सत्र में भारत स्काउट गाइड के सारण जिला इकाई के द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित दिल्ली प्ले स्कूल में चिंतन दिवस मनाया गया. बताते चलें कि भारत स्काउट के जन्मदाता लार्ड ब्रेडन पावेल के जन्मदिन को चिन्तन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. चिंतन दिवस पर सभी स्काउट गाइड के सदस्य संग़ठन को बेहतर बनाए रखने के लिए चिंतन करते हैं. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें भारत स्काउट गाइड के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया. साथ ही सभी स्काउट एवं गाइड को प्लास्टिक बहिष्कार करने और जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई गई.

वहीं समारोह के दूसरे सत्र में स्काउट एवं गाइड के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से प्लास्टिक बहिष्कार करने की सभी से अपील की गई. इस बात की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर अमन राज ने बताया कि चिंतन दिवस को लेकर स्काउट एवं गाइड के द्वारा जागरूकता रैली के साथ ही दरवाजा खटखटाओ प्लास्टिक हटाओ अभियान के साथ ही दुकानदारों के पास जाकर उन्हें प्लास्टिक थैले का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, स्काउट मास्टर अम्बुज झा, अमन राज, गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, स्काउट अमन सिंह, चंदन, सुमित, गाइड अनिशा, आरती सहित अन्य शामिल हुए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़