चिकित्सकों की होली में जमकर उड़े हर्बल गुलाल ; जोगीरा सा रा रा रा रा रा…. के मूड में दिखे शहर के नामचीन चिकित्सक

चिकित्सकों की होली में जमकर उड़े हर्बल गुलाल ; जोगीरा सा रा रा रा रा रा…. के मूड में दिखे शहर के नामचीन चिकित्सक

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आईएमए भवन में डॉक्टर्स होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अबीर गुलाल उड़ा कर होली गीत के साथ की गई. इस मौके पर शहर के नामचीन चिकित्सक भी कलाकार के रूप में नजर आए. डॉक्टर एसएस प्रसाद ने जहां म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट संभाली वहीं अन्य चिकित्सकों के द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश गई. वहीं चिकित्सक के बच्चों ने भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर मस्ती किया.

चिकित्सकों के बीच जमकर उड़े रहे गुलाल में महिला चिकित्सकों ने भी जमकर मस्ती किया और एक दूसरे को अबीर डालकर ऐसा कर दिया कि कई चिकित्सक पहचान में भी नहीं आ रहे थे. लेकिन यह होली का अंदाज कुछ अलग था और रंग भी अलग थे. यह होली पूरी तरह हर्बल होली थी. जिसमें हर्बल और नेचुरल अबीर गुलाल का प्रयोग किया गया. इसलिए चिकित्सक भी खुलकर होली खेल रहे थे.

चिकित्सकों हर्बल एवं नेचुरल होली खेलने की सभी को दी सलाह

जमकर उड़ रहे अबीर गुलाल के बीच चिकित्सकों ने आम जनता से अपील किया कि वे लोग होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेले और होली के लिए नेचुरल कलर और हर्बल अबीर गुलाल प्रयोग करें. जिससे कि किसी के स्किन और आंखों में कोई परेशानी नहीं हो. बाजार में बिक रहे केमिकल युक्त अबीर गुलाल के कारण स्किन की समस्या हो सकती है.

वही उस अबीर की आंखों में चले जाने से दृष्टि दोष भी उत्पन्न हो सकता है. ऐसी स्थिति में अगर समस्या उत्पन्न होती है तो स्किन पर मॉस्चराइजर लगावें. वहीं आंखों में जलन होती है तो टैप वाटर या ताजे पानी से आंखों को धोएं. उसके बाद भी अगर सुधार नहीं हो तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें.

Loading

50
E-paper