छठघाट निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने पर ग्रामीणों में आक्रोश ; डीएम से कार्रवाई की मांग

छठघाट निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने पर ग्रामीणों में आक्रोश ; डीएम से कार्रवाई की मांग

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या- 09 रामगढ़ा गांव स्थित गंडकी नदी घाट पर लोक आस्था का प्रतीक छठघाट का निर्माण घटिया तरीके से कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इसको लेकर ग्रामीणों जिलाधिकारी अमन समीर को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. जिसमें कहा है कि छठघाट का निर्माण करने को लेकर करीब 9 लाख का प्राक्कलन बनाया गया है.

लेकिन छठघाट निर्माण डेढ लाख रुपये में किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि छठघाट का निर्माण कार्य संवेदक मीठेपुर गांव निवासी अखिलेश राम स्थानीय उप संवेदक यानि पेटी कॉन्ट्रेक्टर ललन राम एवं मिर्जापुर ब्रह्मस्थान निवासी किशोर राम के द्वारा कार्य नियम एवं प्राक्कलन के विपरीत कार्य कराया जा रहा है. प्राक्कलन में वर्णित छड़, बालू, सीमेन्ट, ईंट, गिट्टी की गुणवता के विपरीत घटिया किस्म का छड़ जो करीब एक फीट पर लगाया गया है,

नॉट फॉर सेल एवं स्कपायर्ड घटिया सीमेन्ट, घटिया किस्म का तीन नंबर ईंट तथा लाल बालू में उजला बालू मिक्स करके ढ़लाई किया जा रहा है. इतना हीं नहीं प्राक्कलन में ढ़लाई के वर्णित मेटेरियल के विपरीत एक बैग सीमेन्ट के साथ आठ बैंग लाल बालू में उजला बालू मिक्स बालू एवं तीन बैग उजला गिट्टी साथ में ईट का गिट्टी भी मिक्स कर ढ़लाई किया जा रहा है. यहां तक कि प्राक्कलन में वर्णित मिट्टीकरण का कार्य भी नहीं कराया गया है.

रामगढ़ा गांव के वार्ड संख्या 09 के ग्रामीणों द्वारा घटिया किस्म से ढ़लाई पर आपत्ति करने पर संवेदक अखिलेश राम, उप संवेदक ललन राम एवं उनके पुत्र आशुतोष कुमार राम, आलोक कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार ग्राम रामगढ़ा एवं किशोर राम एवं उनके भतीजा संतोष कुमार राम, सुबोध कुमार राम, राजन कुमार राम समेत करीब आधा दर्जन अज्ञात असामाजिक एवं अपराधी किस्म के लोगों द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है तथा मारपीट कर भगा दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि किसी के बाप के पैसा से घाट नहीं बन रहा है कि कोई बोलेगा.

जैसे मन करेगा वैसे बनाउंगा, जो बोलेगा उसका अंजाम बहुत भयानक होगा. जिससे सभी ग्रामीण झगडा एवं कोई अप्रिय घटना के कारण विरोध नहीं कर पा रहे है. साथ हीं उन लोगों के द्वारा निर्माण कार्य का अवलोकन करने आये जेई को भी गाली-गलौज करके भगा दिया गया और जेई को बोला गया कि जैसे निर्माण हो रहा है होने दिजिए. ज्यादा तेज मत बनिये नही तो आपका भी व्यवस्था हो जाएगा.

आप अपना कमीशन लेकर एमबी बुक किजिएगा और जेई को मोटी रकम देकर कहा गया कि अब यहां दुबारा आने की जरूरत नहीं है. जिससे जेई भी डर से अवैध रूपये लेकर वापस चला गया। घटिया निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं लगाया. जिससे संवेदक, उप संवेदक एवं उनके परिजन तथा दर्जनों असामाजिक, अपराधिक किस्म के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. करीब नौ लाख के प्राक्कलन का कार्य महज डेढ़ लाख में किया जा रहा है. यहां तक कि दिन भी अवैध शराब के नशे में जल्दी-जल्दी कार्य को कराया जा रहा है.

निर्माण कार्य स्थल पर जो भी जा रहा है उसे गाली-गलौज करके भगा दिया जा रहा है और घटिया निर्माण कराया जा रहा है. उन्होेने तत्काल प्रभाव से घटिया निर्माण पर रोक लगाते हुए छठघाट में प्रयुक्त मेटेरिल कि गुणवता की लैब जांच कराने और प्राक्कलन के अनुरूप घाट का निर्माण कराने मांग किया है. साथ हीं घटिया कार्य में सलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया है.

Loading

68
E-paper