CHHAPRA DESK – छपरा इनरव्हील क्लब ने नये सत्र का आगाज पौधारोपण से प्रारंभ कर दिया गया है. अब क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट एनीमिया बीमारी, कैंसर बीमारी के साथ स्कूली बच्चों की शिक्षा-दीक्षा एवं अन्य सामाजिक दायित्वों पर कार्य किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान नये सत्र की जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनिमा सिंह ने बताया कि उन्हें क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इस पद की गरिमा को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और उनका प्रयास होगा कि क्लब और ऊंचाइयों को छुए. उन्होंने क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने बताया कि प्रति महीने क्लब के माध्यम से विषय में जागरूक किया जाएगा. साथ ही जांच के उपरांत उन्हें आयरन की गोली भी उपलब्ध कराई जाएगी.
जिसके साथ ही उनका क्लब इस बार कैंसर बीमारी पर भी जागरूकता अभियान चलाकर मरीजों को जागरूक करेगा. साथ ही साथ स्कूलों में बच्चों के शिक्षा– दीक्षा पर भी अभियान चलाकर विशेष बल दिया जाएगा. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनीमा सिंह के साथ IPP अपर्णा मिश्रा, अर्चना रस्तोगी अन्य सदस्या उपस्थित रहीं.