CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से की गई. मृतक बलिया जिले के सहतवार निवासी राजेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बताए गए हैं, जो कि फिलहाल छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर मोहल्ला में परिवार सहित रह रहे थे. बताया जा रहा है कि मनोज सिंह किसी काम से दिल्ली गए थे, जहां से वापस लौटते वक्त देर रात यह हादसा हुआ.
इस सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह बीती देर रात्रि छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से पहले ही ट्रेन से उतरने के क्रम में गिर पड़े, जिसके कारण उनकी मौत हो गई और सुबह में इस बात की जानकारी हुई है. वही सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मनोज सिंह छपरा में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.