CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे यार्ड के समीप झाड़ी में लगी भयंकर आग लग गई. जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई. आग देखते ही देखते यार्ड की तरफ बढ़ने लगा. यह देख कर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक अफरा तफरी मची रही. बताते चलें कि छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से उत्तर का इलाका झाड़ी से भरा है और पूरी तरह सुनसान रहता है.
जहां स्मैकियों एवं गजेड़ियों का अड्डा भी जमता है. जिसकी दबी जबान से लोग चर्चा करते रहे कि हो न हो इसमें स्मैकियों एवं गजेड़ियों का ही हाथ है. एचडी जो भी हो फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी ने राहत की सांस ली. क्योंकि, अगर आग रेलवे यार्ड तक पहुंच जाता तो बहुत भारी क्षति हो सकती थी.