CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत शगुनी गांव से पहले बिना रेलिंग वाले पुल से गिरकर बाइक चालक एक युवक की मौत मंगलवार की अलसुबह हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया गांव निवासी शंभू सहनी का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साहनी बताया गया है. इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद अपनी बहन के देवर के तिलक में बीती रात्रि बनियापुर गया था. जहां लौटने के क्रम में बिना रेलिंग वाले पुल पर तीव्र गति से आ रहे किसी वाहन से बचने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद उसके घर वालों में कोहराम मच गया। वही उसके बहन के घर में भी शादी समारोह का उत्सव गमगीन हो गया. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि उस पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण कया दुर्घटनाएं होती रहती है और कई वाहन पुल से नीचे गिर जाते हैं.