CHHAPRA DESK – छपरा जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 2 महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के परसा थाना अंतर्गत मड़ुवा गांव में हुई, जहां ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के मड़ुआ गांव निवासी सूरज पासवान का 42 वर्षीय पुत्र उमेश उर्फ झींगन मांझी बताया गया है.
सूचना के बाद परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं दूसरी घटना में नगरा थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
समाचार प्रेषण तक मृत महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जबकि तीसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत कोयला गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी हरेश्वर मांझी की 45 वर्षीय पत्नी चंपा देवी बताई गई है. परिवार वालों की शिकायत के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.