Chhapra Desk – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गांव निवासी एक दर्जी की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृत दर्जी इसुआपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महम्मद इदरीश बताये गये हैं. बताया जाता है कि वह घर से दवा खरीदने के लिए साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी रामचौरा गांव के पास शिवगंज से भकुरा भिठी बाजार की तरफ आ रही बालू लदी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने के कारण घटनास्थल के पास से करीब 500 मीटर की दूरी उनका क्षत-विक्षत शव सड़क पर पसरा रहा. वहीं सर शरीर से अलग होकर दूर फेंका गया था. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले शिवगंज भकुरा भिठी तथा बाद में भकुरा भिठी बाजार के पास छपरा-सत्तरघाट सड़क पर चौकी व बेंच रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
हालांकि स्थानीय निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, नवनिर्वाचित जिला पार्षद छविनाथ सिंह, नवनिर्वाचित मुखिया संजय रजक तथा अजय राय, पूर्व मुखिया बीगन मांझी, सरपंच पति विजय कुमार सिंह, अरुण सिंह, राजेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तथा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर यातायात बहाल हो गया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इस मामले में मृतक की पत्नी मजबून निशा ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.